Raaj Ki Baat: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का मंत्रियों को गुरुमंत्र, इसे इग्नोर न करें, यहां जनमत देर से बने, लेकिन चर्चा तुरंत होती है
ABP News
Raaj Ki Baat: कैबिनेट बैठक से निकलते हुए पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से सोशल मीडिया से जुड़े सवाल पूछे और उन्हें गुरुमंत्र भी दिया.
Raaj Ki Baat: जनता से संवाद निरंतर कायम रखना राजनीति की प्रथम शर्त है. इसी तरह अपनी बात या मुद्दा जनता को समझा ले जाना सियासत में सफलता की सबसे बड़ी गारंटी. तो संवाद और वो भी ऐसा कि जनता को वो समझ आ जाए. ये सियासत में जीत के लिए आज अनिवार्य हो चुका है. तो इसी अनिवार्यता पर है राज की बात कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मामले में अपनी टीम को ही दिखा दिया आईना. साथ ही जनता तक बात पहुंचाने का सोशल मीडिया का गुरुमंत्र भी दिया. जी, जब बात जनता से संवाद की हो. जनता तक बात पहुंचाने की हो. कैसी भी कठिन परिस्थिति हो. सियासी हवा कितनी भी विपरीत बह रही हो. हर हालात में मोदी को जनता तक अपनी बात पहुंचाना और मनवाना आता है. संवाद के हर माध्यम का प्रयोग वो बखूबी करना जानते हैं और उनकी इस क्षमता के कायल तो उनके विरोधी भी हैं. ऐसे वक्त में जबकि तमाम विषयों पर विपक्ष हावी है. सरकार के तमाम फैसलों पर वह हमलावर है. ऐसे दौर में सरकार के लिए संवाद ज्यादा महत्वपूर्ण है. राज की बात ये है कि जनता से संवाद पर पीएम मोदी ने बीते हफ्ते कैबिनेट की बैठक में अपने ही मंत्रियों की क्लास ले ली.More Related News