
Raaj Ki Baat: पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए सियासत के साधे कई समीकरण
ABP News
मंत्रिमंडल विस्तार में इस बात का ख्याल रखा गया कि हर तरह के संतुलन बने रहें. मसलन न तो कोई असीमित अधिकार वाला हो जाए और अगर सहयोगी है तो वो इतना मजबूत न हो जाए की भाजपा के गले की ही फांस बन बैठे.
राज की बातः मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार हो चुका है और तमाम चेहरों को जिम्मेदारी दे दी गई है कि वो जनहित और देश के विकास की योजनाओं को तेजी से मूर्त रूप देना शुरू करें. जनता से किए गए वादों को वक्त पर पूरा करने पर ही सरकार छवि बेहतर होगी और सारे समीकरण सेट होंगे. लेकिन राज की बात ये है कि सियासत के बहुत सारे समीकरणों को मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए साधने में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई मुरव्वत नहीं की है. राज की बात ये है कि मंत्रिमंडल विस्तार में इस बात का ख्याल रखा गया कि हर तरह के संतुलन बने रहें. मसलन न तो कोई मंत्री असीमित अधिकार वाला हो जाए और अगर सहयोगी है तो वो इतना मजबूत न हो जाए की भाजपा के गले की ही फांस बन बैठे. हां लेकिन ये भी ख्याल रखा गया कि सहयोगी दल है तो उसके सम्मान में कोई गुस्ताखी नहीं होनी चाहिए. उनका मान बनाए रखकर सारी बिसात अपनी सहूलियत और खुद को मुफ़ीद रखने वाले समीकरणों के लिहाज़ से बिछाई गई है.More Related News