![Raaj Ki Baat: जनता के सामने आ सकता है पेट्रोल का विकल्प, पर्यावरण के लिए भी हो सकता है वरदान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/8e7508ade41d7f552c78daa250344b8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Raaj Ki Baat: जनता के सामने आ सकता है पेट्रोल का विकल्प, पर्यावरण के लिए भी हो सकता है वरदान
ABP News
Raaj Ki Baat: राज की बात ये है कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तो बढ़ ही रहा है, लेकिन अगले तीन से चार माह में पर्यावरण के लिहाज से बेहतर फ्लेक्सी टैंक वाली कारें भी उतरने जा रही हैं.
Raaj Ki Baat: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. आम आदमी भी ईंधन के दामों में लगी आग की तपिश से झुलस रहा है. चौतरफा दबाव के बावजूद केंद्र सरकार ईंधन के दाम तो कम नहीं कर रही है, लेकिन इस साल के अंत तक विपक्ष का तो पता नहीं, लेकिन जनता के सामने पेट्रोल का विकल्प जरूर आ सकता है. ये विकल्प भी ऐसा है जो पेट्रोल-डीजल के दामों से राहत दिलाने वाला होगा, साथ ही पर्यावरण के लिए वरदान भी. तो राज की बात ये है कि भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुरोध और सरकारी सुविधाओं के बाद भारत की जरूरतों के मुताबिक फ्लेक्सी टैंक वाली कारें तीन कंपनियां लेकर आ रही हैं. से फ़्लेक्सी टैंक वाले वाहन लाँच करने की तैयारी कर रही है. फ़्लेक्सी टैंक मायने वाहन पेट्रोल-डीज़ल के साथ-साथ दूसरा टैंक बायो डीज़ल यानी जैविक ईंधन का होगा. चालक के पास दोनों विकल्प होंगे कि वो परंपरागत ईंधन के साथ-साथ जब चाहे तो जैविक ईंधन से भी वाहन चला सके.More Related News