
Raaj Ki Baat: क्या यूपी में कांग्रेस की आगामी अग्नि परीक्षा को पास करवा पाएंगे 'पीके'
ABP News
Raaj Ki Baat: आज राज की बात में हम आपको सियासी महाभारत के योद्धाओं की नहीं बल्कि चुनावी चक्रव्यूह को भेदने के महारथी माने जाने वाले शख्स के बारे में बताएंगे.
Raaj Ki Baat: हिंदुस्तान की सियासत इस साल लगातार हाईवोल्टेज बनी हुई है. यहां पर उस दौर में भी दिलचस्प राजनीति का रंग फीका नहीं पड़ा जब कोरोना की मार से दुनिया थमी और ठिठकी हुई दिखती थी. साल के पहले हिस्से में बंगाल के बवाल ने धमाल मचाकर रखा और साल के उत्तरार्ध के महीनों में आगामी विधानसभा चुनावों की तपिश फिजाओं को सियासी रंग में रंगने लगी है. सियासी रण के लिए रणनीतियों का दौर शुरु हो गया है, रणनीतिकारों की मंडली मंथन पर बैठने लगी है. सबकी अपनी-अपनी चुनौतियां, सबके अपने-अपने टारगेट हैं. आज हम आपको बताएंगे प्रशांत किशोर से जुड़ी राज की बात. वो प्रशांत किशोर जिन्होंन कई दलों और दिग्गजों के सियासी संग्राम को विजय पथ पर अग्रणी बनाया. वो प्रशांत किशोर जो चुनाव से पहले जिस भी दल में पहुंचे उसकी जीत लगभग तय मानी जाती है. लेकिन चुनावी राजनीति का यह रणनीतिकार इस बार खुद अपने ही सियासी अरमानों के चक्रव्यूह में फंसा फंसा नजर आ रहा है...और यही राज की बात हम आपको बताने जा रहे हैं.More Related News