Raaj Ki Baat: कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना, ड्रोन हमले के बाद आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक नई चुनौती आई सामने
ABP News
ड्रोन हमला वास्तव में ये कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाने की साज़िश है, जिसने भारतीय ख़ुफ़िया तंत्र के कान खड़े कर दिए हैं.
जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले से देश के सामने आंतरिक सुरक्षा को लेकर एक नई चुनौती पेश हुई है. क्योंकि ड्रोन के जरिए इस तरह का हमला पहला है और अप्रत्याशित है. आने वाले वक्त के लिहाज से सुरक्षा एजेंसियों की चुनौतियां और भी बढ़ गई हैं. इन चुनौतियों का दायरा कितना बड़ा है यही आज हम आपको राज की बात में बताने जा रहे हैं. राज की बात ये है कि ड्रोन के जरिए हमलों से चिंताओं का दायरा कई मोर्चों पर खड़ा हो गया है. कई मोर्चों पर चुनौती हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत को जिस तरह के पड़ोसी मिले हैं उनकी नीति और नीयत से हर कोई वाकिफ है. पाकिस्तान के पैतरों के साथ चीन भी चालबाजियो में लगा रहता है और आजकल नेपाल की नीति भी बहक रही है.More Related News