
R Madhavan को ओलंपियन मीराबाई को यूं फर्श पर खाना खाते देख नहीं हुआ विश्वास, कही ये बात...
NDTV India
मीराबाई चानू की मणिपुर में अपने घर पर खाना खाते हुए एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो फर्श पर बैठ कर खाना खा रही है. जिसे देख अभिनेता आर माधवन को विश्वास नहीं हो रहा है.
ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू मणिपुर अपने घर वापस लौटी हैं और वहीं से उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो फर्श पार बैठकर खाना खा रही हैं. इसी फोटो को देख बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने कहा कि, ओलंपियन मीराबाई चानू को मणिपुर में उनके घर पर फर्श पर बैठकर खाना खाते हुए देखकर उनके होश उड़ गए. हाल ही में वो भारोत्तोलन 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर भारत लौटी हैं और इस तरह सादगी से घर पर फर्श पर बैठी हैं. इस फोटो में मीराबाई के साथ दो लोगों के नजर आ रहे हैं और वो उनके साथ किचन के फर्श पर बैठकर करी के साथ चावल खाती नजर आ रही हैं.More Related News