![R Madhavan और Sarita Birje की Love Story है बड़ी फिल्मी, टीचर से ऐसे बने Lover, 22 साल बाद भी नहीं हुआ प्यार कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/94fbc151345aecf1bb392e7162b8c565_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
R Madhavan और Sarita Birje की Love Story है बड़ी फिल्मी, टीचर से ऐसे बने Lover, 22 साल बाद भी नहीं हुआ प्यार कम
ABP News
R Madhavan And Sarita Birje's Love Story: आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता बिरजे की प्रेम कहानी तब शुरू हुई थी जब माधवन टीचर और सरिता एक स्टूडेंट हुआ करती थीं.
R Madhavan And Sarita Birje's Love Story: आर माधवन ने बड़े पर्दे पर आते ही अपनी क्यूट स्माइल से लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया था. जब उन्होंने फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी तभी से लोगों उनकी एक्टिंग और लुक्स से प्यार करने लगे थे. माधवन की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में हर कोई जानता है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं. आर माधवन और सरिता की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री हासिल करने के बाद, माधवन ने पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस शुरू की थीं. कोहलापुर में एक वर्कशॉप के दौरान, वो पहली बार सरिता बिरजे से मिले थे. वो एक एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं. 1991 में, उन्होंने महाराष्ट्र में सरिता ने पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट क्लास में पार्ट लिया और इंटरव्यू क्लियर कर लिया. इसी वजह से सरिता ने माधवन को थैंक्यू करने के लिए डिनर का प्लॉन बनाया और इस तरह दोनों की कहानी की शुरूआत हुई.
A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)