R Madhavan और Dia Mirza की 'रहना है तेरे दिल में' को दो दशक पूरे, फ्लॉप होने के बाद भी फिल्म यूथ के बीच बनी प्यार और रोमांस की मिसाल
ABP News
Rehnaa Hai Terre Dil Mein complete 20 years: आर माधवन और दीया मिर्जा की फिल्म 'रहना तेरे दिल में' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं.
Rehnaa Hai Terre Dil Mein complete 20 years: फिल्म रहना है तेरे दिल में 19 अक्टूबर 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फ्लॉप होने के बावजूद भी फिल्म ने दर्शकों को प्यार करने का अलग तरीका सिखा दिया और आज ये आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है. आज भी यूथ फिल्म के गानों की धुन पर झूमते हैं. अगर आपने अबतक ये फिल्म नहीं देखी है तो आपको यह एक बार जरूर देखनी चाहिए. फिल्म में आर माधवन, सैफ अली खान और दीया मिर्जा की तिगड़ी नजर आई थी.
फिल्म में एक तरफ आर माधवन बिगड़ैल कॉलेज स्टूडेंट के रूप में नजर आते हैं तो वहीं सैफ अली खान को भोला भाला दिखाया गया. दीया मिर्जा फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं. आर माधवन जो कि फिल्म में मैडी के रोल में दिखे पहली ही नजर में दीया मिर्जा को देख कर दीवाने हो जाते हैं. फिल्म में दीया मिर्जा को आर माधवन और सैफ अली खान में से एक का चुनाव करना पड़ता है जो उनके लिए अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर देती है. आर माधवन दीया मिर्जा को पाने के लिए सारी हदें पार कर जाते हैं. वह लगातार दीया मिर्जा का पीछा करते हैं. फिल्म में दीया के मंगेतर बने सैफ अली खान के घर जाकर धमकी देते हैं. अंत में दीया मिर्जा आर माधवन को ही चुनती है.