
R D Burman का सरगम के पांचवें सुर से था बड़ा ही गहरा रिश्ता, जानें इसके पीछे का ये मज़ेदार किस्सा
ABP News
आज आर डी बर्मन(R D Burman) को पंचम दा के नाम से जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है किस कलाकार ने इस नाम का ईजाद किया था. अगर नहीं तो आप इस स्टोरी को पढ़कर जान सकते है कि आखिर क्यों पुकारे जाते है आर डी बर्मन ‘पंचम दा’ के नाम से.
संगीत की दुनिया में आर डी बर्मन (RD Burman) का नाम हमेशा याद रहने वाले नामों में से एक है. भारतीय सिनेमा जगत के सबसे लोकप्रिय और मशहूर संगीतकार राहुल देव बर्मन अपने गानों से प्रेमियों के दिल में खास जगह बनाई. अपने गानों की मधूर संगीत लहरों से लोगों को मदहोश कर देने वाले आर डी बर्मन जिन्हें दुनिया पंचम दा के नाम से जानती है. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सुर के संसार में उनका मदहोश कर देने वाला संगीत आज भी गूंजता है.More Related News