Quiklyz ने किराये पर 500 इलेक्ट्रिक वाहन देने के लिए BluSmart के साथ की साझेदारी
NDTV India
नई साझेदारी के तहत, क्विकलीज़ ब्लूस्मार्ट को 500 इलेक्ट्रिक वाहन देगी और ब्लूस्मार्ट वाहनों को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में तैनात करेगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस) की कंपनी क्विकलीज़ ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म, ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के साथ एक गठजोड़ करने की घोषणा की है. नई साझेदारी के तहत, क्विकलीज़ ब्लूस्मार्ट को 500 इलेक्ट्रिक वाहन देगी जिसे ब्लूस्मार्ट दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में तैनात करेगी. इन वाहनों का उपयोग कंपनी की सभी इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग सेवाओं के लिए किया जाएगा, जिनको वर्तमान में ब्लूस्मार्ट ऐप के माध्यम से पेश किया जाता है.
More Related News