Quick Exercise At Home: फिट रहने के लिए बिजी शेड्यूल में भी 10 मिनट में कर सकते हैं ये कारगर और आसान एक्सरसाइज
NDTV India
Easy And Effective Exercises: 10 मिनट की कसरत पसीना निकालने, अपने दिल को पंप करने और अपनी मांसपेशियों पर काम करने का एक अविश्वसनीय रूप से प्रभावी तरीका हो सकता है. कुछ लोग समय के अभाव में रोजाना व्यायाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ एक्सरसाइज लेकर आए हैं जिनको केवल 10 मिनट में किया जा सकता है.
Exercise To Improve Fitness: क्या आप वर्क फ्रॉम होम के दौरान व्यायाम करने के कुछ आसान लेकिन प्रभावी तरीकों की तलाश कर रहे हैं? फिट और एक्टिव रहने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है ये आप अच्छी तरह से जानते हैं. न केवल इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए, बल्कि अपनी नसों, मांसपेशियों, जोड़ों को आराम देने के लिए और रात में बेहतर नींद लेने के लिए भी एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है. जब सही और उचित तीव्रता के साथ एक्सरसाइज की जाती है, तो 10 मिनट की कसरत पसीना निकालने, अपने दिल को पंप करने और अपनी मांसपेशियों पर काम करने का एक अविश्वसनीय रूप से प्रभावी तरीका हो सकता है. कुछ लोग समय के अभाव में रोजाना व्यायाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ एक्सरसाइज लेकर आए हैं जिनको केवल 10 मिनट में किया जा सकता है.More Related News