![Quad Summit 2021: दक्षिण चीन सागर में चीनी आक्रमकता के बीच होगा क्वाड सम्मेलन, भड़के बीजिंग ने कहा- नहीं काम आएगी ‘गुटबाजी’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/ea527dcbc2bcafb2699aea271bb80d0e_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Quad Summit 2021: दक्षिण चीन सागर में चीनी आक्रमकता के बीच होगा क्वाड सम्मेलन, भड़के बीजिंग ने कहा- नहीं काम आएगी ‘गुटबाजी’
ABP News
Quad Summit 2021: मार्च में राष्ट्रपति बाइडन ने डिजिटल तरीके से क्वाड शिखर सम्मेलन आयोजित किया था. दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच क्वाड का शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा.
Quad Summit 2021: चीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी में आयोजित होने वाले आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि दूसरे देशों को लक्षित करने के लिए ‘गुटबाजी’ काम नहीं आएगी और इसका कोई भविष्य नहीं है. राष्ट्रपति बाइडन वाशिंगटन में 24 सितंबर को प्रत्यक्ष तरीके से आयोजित पहले क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के निवर्तमान प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा हिस्सा लेंगे. क्वाड के आगामी शिखर सम्मेलन को लेकर टिप्पणी के लिए पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देशों के बीच सहयोग के जरिए तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाना चाहिए.More Related News