
Quad देशों के विदेश मंत्रियों की चौथी मीटिंग में भाग लेंगे एस जयशंकर, बैठक से पहले भड़का China, कही ये बात
ABP News
Quad Foreign Ministers' meeting: नवंबर 2017 में अमेरिका (US), ऑस्ट्रेलिया (Australia), भारत (India ) और जापान (Japan) ने क्वाड (Quad) की स्थापना के लंबित प्रस्ताव को आकार दिया था,
बीजिंग: शुक्रवार को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक (Quad Foreign Ministers' meeting) से पहले चीन (China) ने बुधवार को कहा कि वह गठबंधनों के बीच टकराव पैदा करने के लिए ‘विशेष गठबंधन’ बनाने के खिलाफ है और चार देशों के गठबंधन को क्षेत्रीय देशों के बीच दरार डालना बंद करना चाहिए.
नवंबर 2017 में अमेरिका (US), ऑस्ट्रेलिया (Australia), भारत (India ) और जापान (Japan) ने क्वाड (Quad) की स्थापना के लंबित प्रस्ताव को आकार दिया था, जिसका मकसद सामरिक रूप से अहम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य मौजूदगी के बीच प्रमुख समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिए एक नई रणनीति विकसित करना था.