
QS World University Rankings में भारत की 3 यूनिवर्सिटी टॉप-200 में शामिल, रिसर्च में IISc बेंगलुरू नंबर-1, पीएम मोदी ने दी बधाई
ABP News
रैंकिंग के 18वें एडिशन के अनुसार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में एमाईटी को पहला स्थान, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरी पोजिशन तो वहीं स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय को थर्ड पोजिशन हासिल हुई है.
आईआईटी दिल्ली समेत देश की तीन यूनिवर्सिटी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 के टॉप-200 में जगह बनाई हैं. आईआईटी बॉम्बे को 177वीं रैंक, आईआईटी दिल्ली को 185वीं रैंक और आईआएससी बंगलुरु को 186वीं रैंक मिली है. शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि तीन भारतीय यूनवर्सिटी ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में जगह बनाई है. जबकि आईआईएससी बेंगलुरू रिसर्च में नंबर-1 पर रही. पीएम मोदी ने दी बधाईMore Related News