![QS Asia Rankings में IIT Delhi ने टॉप-50 में बनाई जगह, लिस्ट में और कौन-कौन से संस्थान शामिल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/a4fc334f60b5140412b585f9de156bd0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
QS Asia Rankings में IIT Delhi ने टॉप-50 में बनाई जगह, लिस्ट में और कौन-कौन से संस्थान शामिल?
ABP News
एशिया के लिए जारी की गई रैंकिंग में शीर्ष 50 संस्थानों में IIT-बॉम्बे और दिल्ली आईआईटी ने अपना स्थान बनाया है. जेएनयू, बीएचयू और जामिया मिलिया इस्लामिया ने भी इस साल शीर्ष 200 में स्थान हासिल किया है.
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में विश्व के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों में अपना स्थान बनाने वाले आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ने क्यूएस एशिया रैंकिंग 2022 में अपनी जगह और अधिक मजबूत की है. क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग्स में विश्व के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे 177वें, आईआईटी दिल्ली 185वें और बैंगलूरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान 186वें स्थान पर रहा था. यह रैंकिंग इसी वर्ष जून में जारी की गई थी. इसके बाद अब 2 नवंबर को क्यूएस एशिया रैंकिंग 2022 जारी की गई है.
एशिया के लिए जारी की गई इस रैंकिंग में शीर्ष 50 संस्थानों में आईआईटी-बॉम्बे और दिल्ली आईआईटी ने अपना स्थान बनाया है. क्यूएस एशिया रैंकिंग में बैंगलुरू स्थित आईआईएससी और दिल्ली विश्वविद्यालय सहित पांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) एशिया के शीर्ष 100 संस्थानों के प्रतिष्ठित समूह में शामिल किए गए हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया ने भी इस साल शीर्ष 200 में स्थान हासिल किया है. क्यूएस एशिया रैंकिंग 2022 में आईआईटी बॉम्बे ने 42वां स्थान हासिल किया है. इसके बाद आईआईटी दिल्ली का 45वां और आईआईटी मद्रास का 54वां स्थान मिला है. भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलुरू को 56 वें स्थान पर रखा गया है. आईआईटी खड़गपुर 60वें, आईआईटी कानपुर 64वें और दिल्ली विश्वविद्यालय 77वें नंबर पर है.