
Putrada Ekadashi Vrat: पुत्र प्राप्ति के लिए रखें सावन पुत्रदा एकादशी व्रत? जानें महूर्त, पूजा विधि व कथा
ABP News
Sawan Putrada Ekadashi Vrat 2021: सावन माह शिव आराधना करने और मुरादें पूरी करने के लिए उत्तम माह है. पुत्र की प्राप्ति का वरदान देने वाली सावन पुत्रदा एकादशी व्रत इसी सावन में है.
Sawan Putrada Ekadashi Vrat 2021: श्रावण मास पूरी तरह से भगवान शिवशंकर की आराधना करने के लिए समर्पित होता है. भगवान शिव को संतान, सुख, संपदा समेत सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला देवता माना जाता है. इनके प्रिय मास सावन में पड़ने वाली पुत्रदा एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यता है कि सावन पुत्रदा एकादशी व्रत रखने वाले दिन इनकी पूजा करने से पुत्र-रत्न की प्राप्ति होती है. हिंदी पंचांग के अनुसार सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी कहते हैं. वर्ष 2021 की सावन पुत्रदा एकादशी व्रत 18 अगस्त को रखा जायेगा. श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत 2021 मुहूर्त व पारण समयMore Related News