![Putin India Visit: छोटे मगर 'पावर-पैक्ड' दौरे पर भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, PM मोदी से बातचीत के साथ ही लगेगी कई अहम करारनामों पर मुहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/9d56e4b3fa9eb5a7e71493d41b27d150_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Putin India Visit: छोटे मगर 'पावर-पैक्ड' दौरे पर भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, PM मोदी से बातचीत के साथ ही लगेगी कई अहम करारनामों पर मुहर
ABP News
Putin India Visit: उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे और महज़ 6-7 घंटे के लिए भारत में होंगे.
Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 दिसम्बर को एक बेहद छोटे मगर अहम दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं. महज़ कुछ घंटों की इस यात्रा के दौरान जहां भारत और रूस के रिश्तों को आगे बढ़ाने की कोशिश होगी. वहीं ऊर्जा से लेकर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और हथियार उत्पादन क्षेत्र में करीब एक दर्जन करारनामे भी होंगे.
उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे और महज़ 6-7 घंटे के लिए भारत में होंगे. हालांकि इस दौरान दोनों मुल्कों के बीच विभिन्न स्तर पर सघन वार्ताओं का दौर होगा. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन 21वें दौर की भारत-रूस शिखर वार्ता के लिए मिलेंगे.