
Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र सितंबर में कब है? नक्षत्रों के राजा पुष्य नक्षत्र के स्वामी कौन हैं? काम में बाधा आ रही है तो करें ये उपाय
ABP News
Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा माना गया है. पंचांग के अनुसार 04 सितंबर को पुष्य नक्षत्र रहेगा. इस नक्षत्र के बारे में, आइए जानते हैं.
Pushya Nakshatra: 04 सितंबर का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. विशेष बात ये है कि इस दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. जिसे सभी 27 नक्षत्रों का राजा कहा गया है. पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुष्य नक्षत्र, नक्षत्रों का राजा कहलाने के कारण मुहूर्त के कई दोष स्वत: ही समाप्त हो जाते हैं. शास्त्रों में पुष्य का अर्थ है पोषण करने वाला, ऊर्जा और शक्ति प्रदान करने वाला. पुष्य नक्षत्र कर्क राशि के अंतर्गत आता है और इसका स्वामी चंद्रमा है. जो कि 04 सितंबर 2021 को कर्क राशि में विराजमान रहेगा.More Related News