Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र में जन्म लेने वालों में एक नहीं कई होती है खूबियां, 11 जुलाई को है पुष्य नक्षत्र
ABP News
पंचांग के अनुसार 11 जुलाई 2021 रविवार को पुष्य नक्षत्र है. इसे रवि पुष्य योग भी कहते हैं. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले कैसे होते हैं, आइए जानते हैं.
पंचांग के अनुसार 11 जुलाई, रविवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन पुष्य नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा कहा गया है. रविवार के दिन जब पुष्य नक्षत्र आता है तो इसे रवि पुष्य योग कहा जाता है. ये एक महायोग भी कहलाता है. पुष्य नक्षत्र का अर्थज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा कहा गया है. पुष्य नक्षत्र होने से मुहूर्त के कई दोष स्वत: ही समाप्त हो जाते हैं. पुष्य का अर्थ है पोषण करने वाला, ऊर्जा और शक्ति प्रदान करने वाला. पुष्य नक्षत्र कर्क राशि के अंतर्गत आता है. इसका स्वामी चंद्रमा है.More Related News