Pushpa Release Date: ख़त्म हुआ दर्शकों का लंबा इंतजार, इस तारीख को रिलीज होगी Allu Arjun और Rashmika Mandanna की 'पुष्पा - द राइज'
ABP News
Pushpa Release Date: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर फिल्म 'पुष्पा - द राइज' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. यह फिल्म 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होगी.
Pushpa Release Date: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल के प्रशंसकों के पास खुश होने की एक खास वजह है और वह यह है कि उनके फेवरेट स्टार्स की फिल्म 'पुष्पा - द राइज' की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. सुकुमार द्वारा निर्देशित और मुत्तमसेट्टी मीडिया के सहयोग से मैथ्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर द्वारा निर्मित, एक्शन-ड्रामा-थ्रिलर 17 दिसंबर, 2021 को रिलीज़ होगी.
सोशल मीडिया पर फ़िल्म के पोस्टर, फर्स्टलुक, और पहला गाना रिलीज़ होने के बाद लोगों में इस आगामी फिल्म के प्रति उत्सुकता और भी बढ़ गई है. निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें पहली बार आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नज़र आयेगी. वर्ष के अंत में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में आइकॉन स्टार, सुकुमार, और देवी श्री प्रसाद की ये तिकड़ी तीसरी बार एक साथ काम करते हुए नज़र आए. अल्लू अर्जुन स्टारर का दूसरा हिस्सा साल 2022 में रिलीज़ किया जायेगा.