
Pushpa Mistakes: पुष्पा में हुई इन पांच गलतियों को आपने पकड़ा क्या? मेन सीन में ही मेकर्स कर बैठे इतनी बड़ी गलती
ABP News
Pushpa The Rise: इस रिपोर्ट में देखिए जिन सीन्स पर आप तालियां बजा रहे थे, मेकर्स उन्हीं सीन्स में कर बैठे इतनी बड़ी मिस्टेक.
Film Pushpa 5 Big Mistake: पुष्पा: द राइज (Pushpa The Rise) इन दिनों ताबड़तोड़ कमाई कर साउथ सिनेमा (South Cinema) के सभी रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अभी भी फिल्म ट्रेंडिंग में चल रही है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से लेकर फिल्म के हर एक कलाकार की खूब तारीफें हो रही हैं. इस फिल्म के डायलॉग से लेकर हर एक गाने की धुन पर फैंस दीवाने हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच फिल्म बनाते-बनाते मेकर्स ऐसी गलती कर बैठे (Pushpa Film Mistakes) जिसे आज हम आपको इस रिपोर्ट में दिखाएंगे. इस रिपोर्ट में देखिए जिन सीन्स पर आप तालियां बजा रहे थे मेकर्स उन्हीं सीन्स में कर बैठे इतनी बड़ी मिस्टेक.
1. सबसे पहली मिस्टेक तो पुष्पा के जिगरी यार से ही हो बैठी. जिस केशव को वैन का गेट खोलना नहीं आ रहा था वो अगले ही दिन रेड वैन को हवाईजहाज की तरह उड़ा रहा था. हुई ना इस कॉन्सेप्ट में मेकर्स से मिस्टेक.