
Pushpa: दर्शकों की डिमांड पर Allu Arjun ने लिया था पुष्पा से जुड़ा ये बड़ा फैसला, खुद बताई कहानी
ABP News
Interview: क्या है वो दर्शकों की डिमांड पर लिया फिल्म पुष्पा से जुड़ा फैसला पढ़िए इस रिपोर्ट में.
Allu Arjun Latest Interview: पुष्पा राज (Allu Arjun) का फीवर दर्शकों पर यूं चढ़ा हुआ है कि उतरने का नाम नहीं ले रहा. अल्लू अर्जुन के स्टाइल से लेकर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के भोलेपन और सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) के सेक्सी मूव्स सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन इसका बज अभी भी बना हुआ है. फिल्म की मैसिव सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन (Pushpa Success Secret) ने दर्शकों की डिमांड के बाद फिल्म से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया. और उनका ये दाव खेलना फायदेमंद भी साबित हुआ. क्या है वो दर्शकों की डिमांड पर लिया फिल्म पुष्पा से जुड़ा फैसला पढ़िए इस रिपोर्ट में.
अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म पुष्पा से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया, अल्लू अर्जुन ने इंटरव्यू में कहा पुष्पा को दूसरी भाषाओं में रिलीज करने का फैसला हमने टीवी की टीआरपी आंकड़ों (Trp Charts) को देखने के बाद ही लिया. यूट्यूब (Youtube) पर बन रहे रिकॉर्ड से हमारे इस फैसले को मजबूती मिली. अला वैकुंठपुरमुलू देश में सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है, और वो भी दो बार. मुझे लगा कि लोग मुझे देखना चाहते हैं.