
Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony: शपथ लेने के बाद एक्शन में दिखे CM पुष्कर सिंह धामी, बोले-कल होगी कैबिनेट बैठक, आने वाला दशक उत्तराखंड का
ABP News
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सत्ता संभाल ली है. बुधवार को उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सत्ता संभाल ली है. बुधवार को उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद सीएम धामी ने बताया कि कल यानी 24 मार्च को पहली कैबिनेट की बैठक होगी. आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा और हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम आज से ही राज्य के विकास के लिए काम करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने कहा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को ढेरों बधाई. बीते 5 वर्षों में देवभूमि ने हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है. मुझे विश्वास है कि आप और आपके सभी मंत्री उसे और गति प्रदान करेंगे, जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास का एक नया प्रतिमान स्थापित करेंगे.