![Purvanchal Expressway News LIVE: पीएम मोदी यूपी को आज देंगे बड़ी सौगात, सुल्तानपुर में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/def2a33e092379cc4babbe8b9cedb181_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Purvanchal Expressway News LIVE: पीएम मोदी यूपी को आज देंगे बड़ी सौगात, सुल्तानपुर में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन
ABP News
Purvanchal Expressway News LIVE: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 341 किलोमीटर है. ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से गुजरेगा.
Purvanchal Expressway News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 341 किमी लंबे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. राज्य के नौ जिलों को जोड़ने वाले पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के नजदीकी क्षेत्रों उद्योगों के विकास के साथ शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थान, रोजगार की नई राह भी खुलेगी. कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने एयर स्ट्रिप पर कैमरा लगवाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. कार्यक्रम को देखते हुए मौके पर शासन, प्रशासन, सेना व पुलिस के अधिकारी डटे हैं.
यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट ऑथारिटी(यूपीडा) के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि जनसभा के साथ एयर-शो होगा. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे बैट्री चार्जिंग लगाने के लिये नि:शुल्क जमीन दी जाएगी. हर पुलिस चौकी के पास हेलीपैड बनाये जाएंगे. सुल्तानपुर एक्सप्रेसवे के पास अरवलकीरी करवत की एयर स्ट्रिप पर एयर शो में कुल 11 विमान अपनी ताकत दिखायेंगे. इनमें सुखोई, 30-सी130जे, मिराज, जगुआर,व हरक्यूलस अपना करतब दिखायेंगे.