![Purvanchal Expressway: 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लोकार्पण समारोह में होगा एयर-शो, PM मोदी करेंगे उद्घाटन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/12130543/1-behind-notes-ban-team-of-6-worked-secretly-at-pm-narendra-modis-home-report.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Purvanchal Expressway: 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लोकार्पण समारोह में होगा एयर-शो, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
ABP News
Purvanchal Expressway: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से इस कार्यक्रम के बारे में आधिकारिक पत्र प्राप्त होना अभी बाकी है.
Purvanchal Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. 2018 में मोदी ने ही आजमगढ़ में इसका शिलान्यास किया था. इस कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर ट्रायल के लिए 3 लड़ाकू विमान पहुंचे.
बताया जा रहा है कि ''टच एंड गो'' ऑपरेशन के तहत विमान उतरते ही उड़ेंगे. एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के नजदीक 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सुखोई, मिराज, जगुआर ट्रांसपोर्ट विमान C130 J लैंड करेगा. लड़ाकू विमानों का रिहर्सल जारी है. मुख्य कार्यक्रम 16 नवंबर को होगा.