![Purvanchal Expressway: 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लोकार्पण समारोह में होगा एयर-शो, वायुसेना ने आज से शुरू की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/141e7b499d777d3910ee6b1a35c53ae8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Purvanchal Expressway: 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लोकार्पण समारोह में होगा एयर-शो, वायुसेना ने आज से शुरू की तैयारी
ABP News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सप्रेस वे पर तैयार किए गए लैंडिंग स्ट्रिप का जायजा लेने के लिए आज दोपहर सुल्तानपुर पहुंच रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर को किया जाएगा. इस मौके को खास बनाने के लिए एक्सप्रेस-वे रनवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एयर शो के जरिए भारतीय सैन्य कौशल का प्रदर्शन भी करेंगे. इसके लिए एक-दो नहीं बल्कि 30 फाइटर जेट्स को पूर्वांचल एक्सप्रेस पर उतारने की तैयारी की जा रही है और इसका अभ्यास आज से शुरू कर दिया जाएगा. यानी आज से अगले चार दिन तक भारतीय वायुसेना के परवाज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लैंडिंग और टेकऑफ करेंगे. ऐसे में पूर्वांचलियों को आज से लड़ाकू विमानों की खूब गर्जना सुनाई देगी.
लैंडिंग स्ट्रिप का जायजा लेने के लिए आज दोपहर सुल्तानपुर पहुंचेंगे CM योगी