
Purple Day Special: मिर्गी से बढ़ सकता है जल्दी मौत का खतरा, रिसर्च में खुलासा
Zee News
एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि मिर्गी से जल्दी मौत का खतरा बढ़ सकता है. आपको इस शोध से जुड़ी कुछ अहम बातें समझाते हैं.
नई दिल्ली: मिर्गी से पीड़ित लोगों में समय से पहले मौत का खतरा बढ़ जाता है. पर्पल डे (Purple Day) से पहले एक नए शोध में यह बात कही गई. मिर्गी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 26 मार्च को पर्पल डे मनाया जाता है.
20,095 मिर्गी रोगियों पर किया गया अध्ययन जर्नल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित शोधपत्र से पता चला है कि मिर्गी से पीड़ित लोगों में समग्र जनसंख्या की तुलना में मौत का जोखिम दोगुना से अधिक था. 20,095 मिर्गी रोगियों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि युवाओं में मौत का जोखिम और भी अधिक था. शोधकर्ताओं ने कहा कि बढ़ा हुआ जोखिम भी इस बात पर निर्भर करता है कि वे कहां रहते हैं, वे कितनी दवाएं लेते हैं और उन्हें कौन सी अन्य बीमारियां हो सकती हैं.