![Purnia News: पिता ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने दे दी जान, स्मैक के चक्कर में 3 दिनों में पूर्णिया में यह तीसरी घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/ef12e6d0c1a292f3d96d003b745a2b83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Purnia News: पिता ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने दे दी जान, स्मैक के चक्कर में 3 दिनों में पूर्णिया में यह तीसरी घटना
ABP News
आत्महत्या की तीसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के रामबाग वार्ड नंबर 30 की है. 23 वर्षीय पुलकित कुमार स्मैक का आदि था. मंगलवार की रात उसने आत्महत्या कर लेने की बात भी कही थी.
पूर्णियाः स्मैक की लत से बिहार के पूर्णिया में इन दिनों हड़कंप मचा है. यहां तीन दिनों में इसके चक्कर में तीन लोगों की जान जा चुकी है. इस तरह की घटना से पुलिस महकमे की भी नींद उड़ गई है. इसी सप्ताह स्मैक के लिए पैसा नहीं देने पर एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी तो वहीं दूसरे दिन स्मैक के आदि नशेड़ियों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. वहीं, स्मैक के लिए पैसा नहीं मिला तो मंगलवार की रात फिर एक युवक ने अपनी जान दे दी. बुधवार की सुबह उसके कमरे से शव मिला.
आत्महत्या की घटना सदर थाना क्षेत्र के रामबाग वार्ड नंबर 30 की है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय पुलकित कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलकित स्मैक का आदि था. मंगलवार की शाम पुलकित ने अपने पिता से एक हजार रुपये मांगे थे लेकिन उसके पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया था. इसी बात को लेकर पुलकित ने परिवार के साथ काफी हंगामा मचाया और रुपये नहीं देने पर आत्महत्या की धमकी भी उसने दी थी.