
Puri Jagannath Rath Yatra 2021: आज है रथ यात्रा उत्सव, जानें- क्यों मनाया जाता है ये त्योहार, क्या है मान्यताएं
NDTV India
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का पर्व हर वर्ष मनाया जाता है. इस पर्व को मनाने के पीछे कुछ मान्यताएं है. जिसमें से सर्वप्रचिलित मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने भगवान जगन्नाथ जी से द्वारका दर्शन करने की इच्छा जाहिर की जिसके फलस्वरूप भगवान ने सुभद्रा को रथ से भ्रमण करवाया तब से हर वर्ष इसी दिन जगन्नाथ यात्रा निकाली जाती है.
Puri Jagannath Rath Yatra 2021: आज ओडिशा के पूरी शहर में रथयात्रा उत्सव मनाया जा रहा है. जो हर साल आषाढ़ माह के शुल्क पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की ओडिशा के पूरी में रथ यात्रा निकाली जाती है. बता दें, यह रथ यात्रा पुरी का प्रधान पर्व भी है. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ भी निकाला जाता है.More Related News