!['Pure Veg Fleet' शुरू तो किया, लेकिन इस फैसले से पीछे हटा Zomato, जानें- क्या है मामला?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/03/20/2709304-zomato.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
'Pure Veg Fleet' शुरू तो किया, लेकिन इस फैसले से पीछे हटा Zomato, जानें- क्या है मामला?
Zee News
Zomato green dress controversy: Zomato द्वारा विशेष रूप से 'शुद्ध शाकाहारी' रेस्तरां से लोगों को ऑर्डर देने के उद्देश्य से एक नई पहल की घोषणा की गई है और कहा गया है कि ये डिलीवरी स्पेशल हरे बक्से में की जाएगी.
Zomato green dress controversy: फूड डिलीवरी कंपनी के नए 'शुद्ध शाकाहारी बेड़े' (Pure Veg Fleet) को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध के बीच जोमैटो (Zomato) के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने स्पष्टीकरण जारी किया. X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,'हालांकि हम शाकाहारियों के लिए नई सर्विस अलग से जारी रखेंगे, लेकिन हमने जमीनी स्तर पर अलग दिखने से बचने के लिए हरे रंग के कपड़े उपयोग ना करने का निर्णय लिया है. हमारे सभी राइडर, पहले की तरह शाकाहारियों की नई सर्विस के लिए भी लाल रंग के कपड़े ही पहनेंगे.'
More Related News