Punjab Weather: पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब में पारा गिरा, अमृतसर में कोहरे की मोटी परत
ABP News
पंजाब में ठंडक बढ़ने से, प्रदेश में अमृतसर सहित कई प्रमुख शहरों में कोहरे की मोति परत छायी हुई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की सम्भावना जताई है.
Punjab Weather Update: पंजाब में कड़ाके की ठंडक ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण अमृतसर और आसपास के इलाकों में ठंडक बढ़ गयी है और वातावरण में कोहरे की मोटी परत छायी है जिसके कारण विजिबिलिटी शुन्य हो गयी है. वहीं लोग ठंडक से बचने के लिए अलाव और घरों में सिमटते नज़र आरहे हैं. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस ठंडक की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ है जो इस समय पूरे उत्तर भारत में सक्रिय है. जिससे अगले कुछ दिनों तक पंजाब में मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है.
Punjab: A thick layer of fog engulfs Amritsar as mercury level drops. People sit near the fire to comfort themselves. Visuals from this morning. pic.twitter.com/0MLng0gBc4