
Punjab Result 2022: मोबाइल रिपेयर की दुकान में नौकरी, मां हैं सफाई कर्मचारी... मुख्यमंत्री चन्नी को 37 हजार वोटों से हराने वाले लाभ सिंह उगोके कौन हैं?
ABP News
Punjab Result: अगर हम आपको ये बताएं कि पंजाब के मुख्यमंत्री को एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करने वाले शख्स ने हराया है तो यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन यही सच है.
Punjab Result: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. इस चुनाव में सबसे बड़ी बात ये रही कि कई दिग्गज उम्मीदवार चारों खाने चित हो गए. जिनमें सबसे बड़ा नाम सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का है, जो अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुख्यमंत्री को भदौर सीट से हराने वाला उम्मीदवार कौन था?
37 हजार से ज्यादा वोटों से चन्नी को दी मातअगर हम आपको ये बताएं कि पंजाब के मुख्यमंत्री को एक मोबाइल रिपेयर की दुकान में काम करने वाले शख्स ने हराया है तो यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन यही सच है. दरअसल आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार का नाम लाभ सिंह उगोके है, जिन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को 37,558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. आइए आपको बताते हैं कि आम आदमी पार्टी के इस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति है और इनके घर में कौन क्या काम करता है.