
Punjab Recruitment 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में निकलीं 4,754 पदों पर भर्तियां, आवेदन से पहले जानें ये सारी डिटेल्स
ABP News
Punjab Recruitment 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में कुल 4,754 पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. इसमें मास्टर कैडर के 4,161 पदों पर, क्राफ्ट शिक्षकों (कला) और लेक्चरर के पदों पर भर्तियां निकलीं हैं.
Punjab Recruitment 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में कुल 4,754 पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. इसमें मास्टर कैडर के 4,161 पदों पर, क्राफ्ट शिक्षकों (कला) के 250 पदों पर और लेक्चरर के 343 पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. आवेदन में सिर्फ तीन दिन बाकी है जल्द से जल्द इन पदों पर आवेदन कर लें. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Educationrecruitmentboard.com पर जाकर भर्ती से जुड़ी अधिसूचना को पढ़ सकते हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 30 जनवरी, 2022 तक का समय है. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट में जाकर योग्यता विवरण, चयन मानदंड व अन्य जानकारियों को देख सकते हैं. महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 8 जनवरी 2022ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2022
पदों का विवरणमास्टर कैडर - 4161 पदक्राफ्ट शिक्षक ( कला) - 250 पदलेक्चरर कैडर - 343 पदकुल - 4,754 पद शैक्षिक योग्यता मास्टर कैडर पद - बी.एड के साथ स्नातक डिग्री की होनी चाहिए. कला शिक्षक के पद के लिए - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान से कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ ललित कला विषय में तीन साल की स्नातक डिग्री विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के तहत उत्तीर्ण होनी चाहिए या यूजीसी के दिशा-निर्देशों के तहत मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय से बी.एड ललित कला में शिक्षण विषय के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए.लेक्चरर कैडर- स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.