
Punjab Polls: पंजाब में कांग्रेस का दूल्हा कौन होगा? सिद्धू बोले- हां, लोगों को क्लेरिटी होनी चाहिए कि..
ABP News
Punjab Chunav: पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होंगे और वोटो की गिनती 10 मार्च को होगी. पंजाब में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल और बीजेपी के बीच है.
Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि अभी कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. शीर्ष पद के लिए पंजाब में मुख्यमंत्री चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच घमासान देखने को मिलता रहता है. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू से एक इंटरव्यू पूछा गया कि आखिर पंजाब में कांग्रेस का दूल्हा कौन होगा.
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, चुनाव में अभी एक महीना का समय है. पिछले चुनाव में पार्टी ने CM का नाम वोटिंग से 10-12 दिन पहले ही अनाउंस किया था. बाकी हाईकमान की हाईकमान जाने, वह हम मीडिया के जरिए नहीं बताएंगे. हां, इतना जरूर है कि पंजाब के लोगों को क्लेरिटी होनी चाहिए कि पंजाब मॉडल को कौन लागू करेगा? और किस तरह से हम इस मॉडल के जरिये लोगों की जिंदगी बेहतर बनाएंगे.