Punjab Politics: अमरिंदर-बाजवा की मुलाकात के बाद सिद्धू के लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने की राह मुश्किल
ABP News
अमरिंदर और बाजवा की मुलाकात के बाद पंजाब की कलह कथा में नया मोड़ आ गया है. सिद्धू पर कोई भी फैसला लेने से पहले प्रताप सिंह बाजवा सोनिया से मुलाकात करेंगे.
पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच लगने लगा था कि नवजोत सिंह सिद्धू के हाथ में प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी जाएगी. इन सबके बीच तेजी से समीकरण बदलते दिख रहे हैं. इन बदलते समीकरण से सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने की राह मुश्किल हो गई है. शनिवार को कैप्टन अमरिंदर ने अपने सिसवां वाले फार्म हाउस पर कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा, विधानसभा स्पीकर राणा केपी और कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी को डिनर पार्टी पर बुलाया था. कैप्टन के डिनर वाले दांव का आज ये असर हुआ है कि दिल्ली में प्रताप सिंह बाजवा के घर पर कांग्रेस के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक है. जानकारी ये मिल रही है कि इस बैठक में सोनिया गांधी से सिद्धू पर किसी तरह का फैसला लेने के लिए वक्त मांगने पर चर्चा हो सकती है. अब देखना ये है कि पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी क्या फैसला लेती हैं.More Related News