Punjab Police Recruitment 2021: लीगल, IT, फोरेंसिक और फाइनेंस के 634 पदों पर वैकेंसी, जानें सिलेक्शन प्रोसेस
ABP News
पंजाब पुलिस ने लीगल, फोरेंसिक, आईटी और फाइनेंस सेक्टर में 634 पदों को भरने की घोषणा की है. वैकेंसी की कुल संख्या में से 81 फाइनेंस में, 248 आईटी में, 174 फोरेंसिक में और 131 लीगल में हैं.
पंजाब पुलिस भर्ती 2021 फिर से शुरू हो गई है. इस बार 634 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये पद इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, आईटी, कानूनी, फोरेंसिक और फाइनेंस के क्षेत्रों में हैं. पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने ट्वीट किया है, "इतनी बड़ी संख्या में सिविलियन डोमेन विशेषज्ञों की भर्ती करने वाली यह देश की पहली पुलिस सेवा है, कानूनी, फोरेंसिक, आईटी और वित्त सहित क्षेत्रों में 634 पदों के लिए आवेदन करें." पंजाब पुलिस भर्ती 2021-वैकेंसी डिटेल्सफाइनेंस - 81फोरेंसिक - 174लीगल- 131आईटी – 248More Related News