![Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 2607 पदों पर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/4e5de38fa54b9b7b5dbca43db81f4a25_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 2607 पदों पर भर्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
ABP News
Punjab Police Recruitment : पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.
Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में सब-इंस्पेक्टर के 267 पदों और कॉन्स्टेबल के 2340 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, उनके पास 10 अक्टूबर 2021 तक अपने आवेदन जमा करने का मौका है. इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2021 थी. पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए 9 सितंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
पंजाब पुलिस में इन पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. पंजाब पुलिस टेक्निकल और सपोर्ट सर्विस कैडर में सब-इस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है. रिक्तियों से सम्बन्धित विषय/विधा में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री प्राप्त की हो. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी और योग्यता से सम्बन्धित अन्य विवरणों के लिए भर्ती विज्ञापन देखें.