Punjab News: हेलीपैड के पास खेल रहे थे बच्चे, CM चन्नी ने बुलाया और अपने साथ कराई हेलीकॉप्टर की सवारी
ABP News
Punjab News In Hindi: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैं पंजाब के सभी बच्चों से वादा करता हूं कि उनके बेहतर भविष्य के लिए मैं जमकर मेहनत करूंगा.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बच्चों को अपने हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर कराई है. दरअसल मेरिंडा में कुछ बच्चे हेलीपैड के पास खेल रहे थे. तभी सीएम चन्नी हेलीकॉप्टर में सवार होने के लिए पहुंचे तो बच्चों को देखकर अपना बचपन याद आया कि कैसे आसमान में उड़ते जहाज़ देखकर उसमें बैठने का सपना होता था. फिर सीएम चन्नी ने सभी बच्चों को हेलीकॉप्टर में आसमान का चक्कर लगवाया और फिर उनको वापस वहीं उतार दिया.
बच्चों को हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर कराने के बारे में खुद सीएम चरणजीत चन्नी ने ट्वीट कर जानकारी दी. चन्नी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मोरिंडा की यात्रा के दौरान मैंने कुछ बच्चों को हेलीकॉप्टर के निकट खेलते हुए देखा. जब मैं बच्चा था तो मैं विमान देखा करता था और सोचता था कि कभी मैं भी उस में बैठूंगा. इसे याद करते हुए मैंने गांव के बच्चों को बुलाया और उनका सपना साकार किया.’’