
Punjab News: सुखबीर सिंह ने लगाया आरोप- अकाली दल के नेताओं को झूठे केसों में फंसाना चाहती है राज्य सरकार
ABP News
Punjab News: सुखबीर सिंह बादल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बादल का आरोप है कि कांग्रेस सरकार उनकी पार्टी के नेताओं को झूठे केस में फंसाना चाहती है.
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राज्य की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है. सुखबीर सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उनके और बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं.
अकाली दल के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पुलिस विभाग को अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस अधिकारियों को शिअद के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि ईमानदार पुलिस अधिकारियों ने इन गैर-संवैधानिक आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि इसलिए ही जल्दी जल्दी जांच ब्यूरो के दो अधिकारियों को बदल दिया गया है.