
Punjab News: सीएम अमरिंदर सिंह का किसानों को तोहफा, गन्ने के लिए राज्य समर्थन मूल्य बढ़ाया
ABP News
Punjab News: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि गन्ना किसानों का राज्य समर्थन मूल्य (SAP) बढ़ा दिया गया है. उन्होंने किसानों के साथ एक तस्वीर शेयर की.
Punjab News: पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की सरकार ने गन्ना किसानों का राज्य समर्थन मूल्य (SAP) बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री ने एलान किया कि ये बताते हुए खुशी हो रही है कि किसानों से मिलने के बाद गन्ना का एसएपी 360 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है. उन्होंने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि वो किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि गन्ने की कीमतों पर पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ किसानों की बैठक से पहले कांग्रेस की पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा था कि गन्ना किसानों की मांगों के अनुरूप गन्ने की कीमतें तत्काल बढ़ाई जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें किसान उन्हें मिठाई खिला रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि किसानों से परामर्श के बाद 360 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने के लिए एसएपी को मंजूरी दी है. मेरी सरकार हमारे किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. जय किसान, जय जवान!"More Related News