Punjab News: सिद्धू ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, APS देओल पलटवार करते हुए बोले- राजनीतिक लाभ के लिए फैला रहे झूठ
ABP News
Punjab News: कांग्रेस नेता सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. हालांकि, उन्होंने ये शर्त रखी है कि जिस दिन पंजाब को नया एडवोकेट जनरल मिलेगा, वह कार्यभार संभाल लेंगे.
Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. हालांकि, उन्होंने ये शर्त रखी है कि जिस दिन पंजाब को नया एडवोकेट जनरल मिलेगा, वह कार्यभार संभाल लेंगे. उन्होंने इससे पहले राज्य के एडवोकेट जनरल के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एपीएस देओल की नियुक्ति पर अपनी आपत्ति जताई थी. अब पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर पलटवार किया है.
एपीएस देओल ने कहा, "नवजोत सिंह सिद्धू के बार-बार बयान ड्रग्स और बेअदबी के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को पटरी से उतारने की कोशिश करते हैं." उन्होंने सिद्धू पर अपने राजनीतिक सहयोगियों से राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया. एपीएस देओल के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने अगले साल होने वाले चुनावों से पहले ही कांग्रेस को बीमार कर दिया है."