![Punjab News: सिद्धू की ही चली, एडवोकेट जनरल APS देओल का इस्तीफा मंजूर, जल्द चुना जाएगा पंजाब का नया डीजीपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/e362368291ea31188007507713b3bdc8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab News: सिद्धू की ही चली, एडवोकेट जनरल APS देओल का इस्तीफा मंजूर, जल्द चुना जाएगा पंजाब का नया डीजीपी
ABP News
Punjab News: पंजाब में रेत का भाव 5 रुपए 50 पैसे प्रति क्यूबिक फुट फिक्स किया गया है. यानी कल से पूरे पंजाब में दरिया पर साढ़े पाँच रुपए के हिसाब से रेत मिलेगा.
Punjab Cabinet Accepted The Resignation: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में हुई बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. सबसे महत्वपूर्ण फैसले में कैबिनेट ने एजी एपीएस देओल के इस्तीफे को मंजूर कर लिया है. दरअसल राज्य के महाधिवक्ता एपीएस देओल (Advocate General APS Deol) और इकबाल प्रीत सिंह सहोता की कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में नियुक्ति को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री के बीच तनातनी चल रही थी. वहीं इसके अलावा एक अहम फैसला कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का भी है.
दरअसल कैबिनेट बैठक में 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का फैसला किया है. पक्के कर्मचारी को न्यूनतम 415 रुपए प्रति दिन का दिया जाएगा. वहीं सीएम ने कहा कि यह फैसला 1 मार्च 2021 से लागू होगी.