
Punjab News: संयुक्त समाज मोर्चा को लगा तगड़ा झटका, जोगिंदर सिंह उगराहां नहीं करेंगे समर्थन
ABP News
Punjab News: बीकेयू (उगराहां) के मुखिया जोगिंदर सिंह उगराहां ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.
Punjab News: किसान आंदोलन से राजनीति बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है. भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा का समर्थन नहीं करेंगे. जोगिंदर सिंह उगराहां ने साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
बीकेयू (एकता उगराहां) पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठनों में एक है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाला था. बीकेयू उगराहां ने कहा, ''हम न तो चुनाव मैदान में उतरे किसान संगठन का समर्थन करेंगे और न ही चुनाव में हिस्सा लेंगे.''
More Related News