Punjab News: बीजेपी में शामिल होते ही राणा गुरमीत सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पंजाब को सिर्फ पीएम मोदी बचा सकते हैं
ABP News
Punjab News: राणा गुरमीत सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. गुरमीत सिंह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राणा गुरमीत सिंह सोढी ( Rana Gurmit Singh Sodhi) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. गुरमीत सिंह ने बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. गुरमीत सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) की आंतरिक कलह ने राज्य में खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पंजाब के फायदे के लिए वो बीजेपी में शामिल हुए हैं.
गुरमीत सिंह ने बीजेपी में शामिल होते ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. पूर्व मंत्री ने कहा, ''पिछले सात साल में पीएम मोदी ने देश का बहुत विकास किया है. बीजेपी और पीएम मोदी ही पंजाब को बचा सकते हैं. पंजाब के फायदे के लिए मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.''