Punjab News: पंजाब में पराली जलाने की दर्ज हुई 67 हजार से अधिक घटनाएं, जुर्माने का नहीं दिखा डर
ABP News
Punjab News: पंजाब में पराली जलाने की 67 हजार से अधिक घटनायें दर्ज की गयी हैं. अधिकारियों के मुताबिक रविवार को पराली जलाने संबंधी लगभग 2,500 घटनाएं देखी गईं.
Punjab News: पंजाब में फसल अवशेष के प्रबंधन और खेतों में पराली जलाने के लिये जुर्माना लगाये जाने के बावजूद प्रदेश में खेतों में आग लगाने की 67 हजार से अधिक घटनायें दर्ज की गयी हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि किसान राज्य भर में धान की पराली जलाने पर प्रतिबंध की धज्जियां उड़ाते रहे, और रविवार को पराली जलाने संबंधी लगभग 2,500 और सोमवार को 1700 घटनाएं देखी गईं, जिनमें से सबसे अधिक संगरूर जिले में हुईं.
More Related News