![Punjab News : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP की नीतियों को सराहा, ट्वीट कर नए सियासी संकेत दिए](https://c.ndtvimg.com/2020-11/2ih3efc_navjot-singh-sidhu650_625x300_06_November_20.jpg)
Punjab News : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP की नीतियों को सराहा, ट्वीट कर नए सियासी संकेत दिए
NDTV India
पंजाब : मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मतभेदों के बीच सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा पंजाब में मेरी नीतियों और विजन को मान्यता दी है. फिर चाहे वो 2017 के पहले गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला हो, ड्रग्स का मुद्दा, किसानों का मामला या फिर भ्रष्टाचार और पंजाब की जनता को परेशान कर रहे बिजली के संकट का मुद्दा.
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में अंदरूनी कलह के बीच पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) के नए ट्वीट ने खलबली मचा दी है. सिद्धू ने संकेत दिए हैं कि वो अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मतभेदों के बीच सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा पंजाब में मेरी नीतियों और विजन को मान्यता दी है. फिर चाहे वो 2017 के पहले गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला हो, ड्रग्स का मुद्दा, किसानों का मामला या फिर भ्रष्टाचार और पंजाब की जनता को परेशान कर रहे बिजली के संकट का मामला हो. ये मामले आज या पहले मेरे द्वारा उठाए गए हैं. आज जब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूं तो यह साफ हो गया है कि कौन पंजाब के लिए वास्तव में संघर्ष कर रहा है.More Related News