
Punjab News: नवजोत कौर को बीजेपी ने निशाने पर लिया, ऐसे किया है अमरिंदर सिंह का बचाव
ABP News
Punjab News: नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह पर हमला बोला था. लेकिन अमरिंदर सिंह का बचाव करने के लिए बीजेपी मैदान में उतर आई है.
Punjab News: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम को लेकर राज्य कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने अमरिंदर सिंह पर हमला बोला था. लेकिन बीजेपी अब अमरिंदर सिंह के बचाव में उतर आई है. बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर सवाल उठाते हुए उनसे पूछा है पिछले 16 सालों से आंटी का डिनर आप खा रही हैं, आंटी के ड्राइंग रूम की शोभा आप बढ़ाएं और सवाल हमसे कर रही हैं.
अमरिंदर सरकार के कार्यकाल को लेकर नवजोत कौर द्वारा दिए गए बयान पर भी तरुण चुग ने तीखी प्रतिक्रिया दी. चुग ने नवजोत कौर से सवाल पूछा कि अमरिंदर सिंह के साथ आपने 58 महीने तक सरकार चलाई, आज उन पर सवाल उठा रहे हो? अगर उस समय भ्रष्टाचार था, पैसा लिया जाता था, फिरौती ली जाती थी, तो आप उस समय चुप क्यों थे?