
Punjab News: कांग्रेस में अब छिड़ा पोस्टर विवाद, नवजोत सिद्धू ने सीएम चन्नी पर खड़े किए सवाल
ABP News
Punjab News: पंजाब कांग्रेस के बीच मतभेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सिद्धू ने सीएम चन्नी को लेकर नए सवाल खड़े किए हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कमेटियों का एलान करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चुनाव प्रचार समिति की पहली बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर सवाल खड़े किए हैं. दावा किया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पूरे राज्य में चरणजीत सिंह चन्नी के पोस्टर लगे होने की वजह नाराज हैं.
बुधवार को कांग्रेस की प्रचार समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की ओर से मीटिंग बुलाई गई थी. इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा परगट सिंह ने भी हिस्सा लिया. सुनील जाखड़ ने हालांकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ अलग से मीटिंग भी की है.