![Punjab News: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से व्यापारियों से लगाई वादों की झड़ी, जानिए क्या कहा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/9b674301f848cd2fcdea5488b41c6154_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab News: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से व्यापारियों से लगाई वादों की झड़ी, जानिए क्या कहा है
ABP News
Punjab News: पंजाब चुनाव के मद्देनज़र अरविंद केजरीवाल ने किसानों के बाद व्यापारियों से वादों की झड़ी लगाई है. केजरीवाल ने इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी को भी निशाने पर लिया.
Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पंजाब की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन भटिंडा के व्यापारियों से मुलाकात कर रहे हैं. अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है. केजरीवाल का कहना है कि वह पंजाब के व्यापारियों को राज्य की तरक्की में भागीदार बनाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''सारी पार्टियों को व्यापारियों से पैसा चाहिए, मुझे आपसे पैसा नहीं चाहिए. मैं आपको पंजाब की तरक्की में भागीदार बनाने आया हूं. सरकार बनने के बाद वैट का रिफंड तीन से चार महीनों में दिलाएंगे.''
More Related News