![Punjab News: अमृतसर के जुड़वां भाइयों को मिली PSPCL में नौकरी, पंजाब सरकार को दिया धन्यवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/576136372636751d56c2e5522ba65b9a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Punjab News: अमृतसर के जुड़वां भाइयों को मिली PSPCL में नौकरी, पंजाब सरकार को दिया धन्यवाद
ABP News
Punjab News: अमृतसर के जुड़वां भाइयों को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी मिली है. इसके लिए उन्होंने पंजाब सरकार को धन्यवाद दिया है.
Punjab News: पंजाब के अमृतसर में जुड़वां बच्चों सोहना और मोहना को पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में नौकरी मिली है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्षीय सोहना को नौकरी मिल गई और उसने 20 दिसंबर को काम करना शुरू कर दिया है. वह मोहना के साथ पीएसपीसीएल में बिजली के उपकरणों की देखभाल करता है.
स्टेट पावर कॉरपोरेशन में जॉब मिलने के बाद दोनों जुड़वां भाई बेहद खुश हैं. दोनों भाईयों ने उन्हें यह मौका दिए जाने के लिए पंजाब सरकार को भी धन्यवाद दिया है. उनका कहना है कि 'हम नौकरी पाकर बहुत खुश हैं और हमने 20 दिसंबर से ऑफिस ज्वाइन भी कर लिया है. हम पंजाब सरकार और पिंगलवाड़ा इंस्टीट्यूशन को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें इस अवसर के लिए स्कूली शिक्षा दी'